Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeक्राइमDelhi: एक्सट्रा इनकम के चक्कर में डॉक्टर से हुई साइबर ठगी, डेढ़...

Delhi: एक्सट्रा इनकम के चक्कर में डॉक्टर से हुई साइबर ठगी, डेढ़ लाख गंवाए

Delhi में रोहिणी निवासी डॉक्टर से साइबर ठगों ने एक्सट्रा इनकम का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी की। वॉट्सऐप और टेलीग्राम से फंसाया, केस दर्ज।

दिल्ली में डॉक्टर को एक्सट्रा इनकम का लालच देकर ठगे डेढ़ लाख, साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर वॉट्सऐप और टेलीग्राम से फंसाया, रकम दोगुनी दिखाकर झांसे में लिया

दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एक 40 वर्षीय डॉक्टर साइबर ठगों का शिकार हो गए। एक्सट्रा इनकम के झांसे में आकर उन्होंने डेढ़ लाख रुपये गंवा दिए। मामले में साइबर पुलिस स्टेशन, रोहिणी ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

ऐसे रची गई ठगी की साजिश

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को उन्होंने सोशल मीडिया पर “Extra Income” का एक विज्ञापन देखा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुला, जिसे उन्होंने भर दिया। अगले ही दिन उनके पास एक अनजान वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने खुद को रीया शर्मा बताया और उन्हें टेलीग्राम पर जुड़ने को कहा।

टेलीग्राम पर मिला फर्जी पोर्टल

रीया शर्मा ने पीड़ित को एक वेबसाइट का लिंक भेजा और बताया कि यहां से प्रॉडक्ट खरीदकर बाद में उसका रेट बढ़ने पर फायदा होगा। शुरुआत में डॉक्टर ने 10 हजार का प्रॉडक्ट खरीदा, जिसका मूल्य वेबसाइट पर 16 हजार दिखाया गया। इससे उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने कुल मिलाकर 1.5 लाख रुपये के प्रॉडक्ट खरीद लिए।

रकम निकालने पर मांगे गए और पैसे

जब डॉक्टर ने वेबसाइट से अपने लाभ की रकम निकालने का प्रयास किया तो उनसे कहा गया कि निकासी से पहले 1.79 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस पर डॉक्टर को शक हुआ और उन्होंने वेबसाइट की गूगल पर जांच की। वहां उन्हें पता चला कि यह एक फर्जी पोर्टल है और कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी हो चुकी है।

साइबर पुलिस ने किया मामला दर्ज

ठगी का अहसास होने के बाद डॉक्टर ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि जालसाजों ने सोशल मीडिया और चैट ऐप्स का इस्तेमाल कर डॉक्टर को अपनी चाल में फंसाया।

सावधानी जरूरी

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि ऑनलाइन निवेश और एक्सट्रा इनकम के विज्ञापनों से सावधान रहना जरूरी है। अनजान लिंक, फॉर्म और चैट ग्रुप्स के जरिए साइबर ठग लोगों को अपनी स्कीम में फंसाकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments