Delhi Double Murder: दिल्ली के अमन विहार में चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं में डबल मर्डर, 6 घायल
दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं में चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि तीन नाबालिगों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस डबल मर्डर और सिलसिलेवार हिंसक वारदातों से इलाके में कोहराम मच गया है। पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, लेकिन एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दोनों घटनाएं अमन विहार थाना क्षेत्र की हैं, लेकिन आपस में जुड़ी नहीं हैं। हालांकि चाकूबाजी की प्रकृति, समय और स्थान के आधार पर दिल्ली में बढ़ते अपराध और सरेआम हिंसा की गंभीरता को उजागर करती हैं।
घटना के बाद सभी घायलों को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बीते कुछ समय में क्षेत्र में गैंग गतिविधियां और नाबालिगों में हिंसक प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नाममात्र ही रही है।
इन घटनाओं ने राजधानी की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। जहां एक ओर दिल्ली पुलिस दावा करती है कि वह सड़कों पर अपराध रोकने के लिए सतर्क है, वहीं सरेआम चाकूबाजी और डबल मर्डर जैसे मामले इन दावों की पोल खोलते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपराधियों की पहचान के लिए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है और क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को तैनात किया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।