Delhi Event: कमानी ऑडिटोरियम में पेटल्स प्रीस्कूल एंड वर्ल्ड स्कूल का भव्य वार्षिक उत्सव, 1200 से अधिक बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ
नई दिल्ली। राजधानी के कमानी ऑडिटोरियम में पेटल्स प्रीस्कूल एंड डेकेयर तथा पेटल्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा दो दिवसीय भव्य वार्षिक उत्सव और प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति को भावुक और गर्व से भर दिया। इस भव्य कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर की 20 से अधिक शाखाओं से आए 1200 से ज्यादा नन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। छोटे-छोटे कलाकारों ने पूरे मंच को ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा से जगमगा दिया।
कार्यक्रम की थीम “भारत की कहानी, बच्चों की ज़ुबानी” विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने भारत की समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, आधुनिक तकनीकी प्रगति, अंतरिक्ष विज्ञान और विश्व स्तर पर बढ़ती भारतीय पहचान जैसे विषयों को बेहद आकर्षक और रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगी पोशाकें, मनमोहक नृत्य, नाटक और संगीत की धुनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच पर छोटे छात्रों की प्रस्तुति के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट लगातार गूंजती रही और हर प्रस्तुति के बाद दर्शकों ने खड़े होकर सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मेयर एवं सांसद हर्ष मल्होत्रा ने संस्था के प्रयासों और बच्चों की अद्भुत प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “पेटल्स प्रीस्कूल एंड वर्ल्ड स्कूल न सिर्फ बच्चों को मजबूत सांस्कृतिक जड़ें दे रहा है, बल्कि 21वीं सदी की आवश्यक क्षमताओं जैसे नेतृत्व, संवाद कौशल, रचनात्मकता और अनुशासन को भी विकसित कर रहा है। इतने छोटे बच्चों में आत्मविश्वास और मंच प्रस्तुति का यह स्तर वाकई प्रेरणादायक है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संस्था की डायरेक्टर्स प्रीति क्वात्रा और पवन क्वात्रा ने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और आयोजन टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों की कल्पनाशीलता और टीमवर्क का जीवंत उदाहरण है तथा ऐसी गतिविधियाँ शिक्षा को पुस्तकों से आगे ले जाती हैं।**
पूरे कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों की उत्सुकता और खुशी देखने लायक थी। कई प्रस्तुति के दौरान दर्शक भावुक भी हुए और अंत में कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बताया। इस सांस्कृतिक उत्सव ने न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया बल्कि नई पीढ़ी में अपने देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना भी जगाई।



