Delhi Fake Army Officer: दिल्ली पुलिस ने नकली पैराकमांडो लेफ्टिनेंट को दबोचा, युवती से ठगे 70 हजार रुपये
दिल्ली के शाहदरा जिले की फरश बाजार थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को भारतीय सेना का पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताकर लोगों को धोखा देता था। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय दीपांशु, निवासी संजीव नगर, कानपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दीपांशु के पिता सेना से हवलदार पद पर रिटायर हुए हैं। परिवार की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के डर से उसने झूठ का जाल बुना। उसने एनडीए परीक्षा तो दी, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बावजूद एनडीए की पासआउट सूची में एक हमनाम देखकर अपने परिवार को विश्वास दिलाया कि उसका चयन हो गया है। फिर वह घर से यह कहकर निकला कि खड़कवासला ट्रेनिंग के लिए जा रहा है, जबकि हकीकत में वह छोटे-मोटे काम करके समय गुजारता रहा।
इसी दौरान एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात दामिनी नाम की युवती से हुई। दीपांशु ने खुद को आर्मी अफसर बताकर उसका भरोसा जीता और शादी का वादा किया। धीरे-धीरे उसने पैसों की ज़रूरत का बहाना बनाकर युवती से करीब ₹70,000 ठग लिए। दामिनी को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के समय दीपांशु के पास से सेना की वर्दी, फर्जी आईडी और नकली दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि उसकी यह साजिश परिवार और समाज में इज्जत बचाने के लिए शुरू हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे वह ठगी की राह पर चल पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसने अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा तो नहीं।



