Delhi Fire: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के लुटियंस जोन स्थित आवास में भीषण आग, बड़ा हादसा टला
दिल्ली की राजधानी के अति-सुरक्षित और वीवीआईपी इलाके लुटियंस जोन में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास से धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया। 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर स्थित उनके आवास में सुबह करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 8:05 बजे घर के एक कमरे में अचानक आग की लपटें उठती देखी गईं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कमरे में रखे एक बेड में आग लगी थी, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। घर में मौजूद कर्मचारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिससे समय रहते बड़ा हादसा टल सका।
आग की सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल विभाग की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। हालांकि, शुरुआती कॉल में लोकेशन को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी रही, क्योंकि पहली जानकारी में कोठी नंबर 2 में आग लगने की बात कही गई थी। जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति की बारीकी से जांच की, तो यह स्पष्ट हुआ कि आग कोठी नंबर 21, यानी रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक आवास पर लगी है।
लोकेशन स्पष्ट होते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां बिना किसी देरी के सही पते पर पहुंचीं और तेजी से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग अन्य हिस्सों में फैलने से रोक ली गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई हैं। शुरुआती तौर पर इसे एक हादसा माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने की वास्तविक वजह साफ हो पाएगी। वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना ने सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।



