लूट की वारदात और जांच की कहानी
यह घटना 19 जून 2025 की है, जब शाहदरा के फार्श बाजार इलाके में स्थित ‘गुर्चरन ज्वैलर्स’ की दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर दाखिल हुआ। उसने हथियारनुमा वस्तु दिखाकर दुकानदार से चार सोने की चूड़ियां लूट लीं और मौके से पैदल ही फरार हो गया। वारदात की रिपोर्ट फार्श बाजार थाने में एफआईआर संख्या 342/25 के तहत दर्ज की गई।
दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिला स्पेशल स्टाफ और फार्श बाजार थाने की संयुक्त टीम ने इंस्पेक्टर अजय करण शर्मा के नेतृत्व और एसीपी विजय नगर के निर्देशन में जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी इकाई ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, तकनीकी डेटा (Dump data, IPDR, CDR, Netgrid) की मदद ली गई और आखिरकार लुटेरे की पहचान बीएसएफ सिपाही गौरव यादव के रूप में की गई।
जवान बना जुआरी, फिर अपराधी
गौरव यादव मध्यप्रदेश के शिवपुरी का निवासी है और वर्तमान में पंजाब के फाजिल्का में बीएसएफ की एक बटालियन में तैनात था। पूछताछ में गौरव ने कबूला कि वह 2023 में बीएसएफ में भर्ती हुआ और 2025 मई में ट्रेनिंग के बाद तैनात किया गया। इसी दौरान वह ज़ुप्पी, लूडो और ड्रीम 11 जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जुआ खेलने का आदी हो गया और लाखों रुपये हार गया।
आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर गौरव ने लूट की योजना बनाई। छुट्टी लेकर वह 18 जून को दिल्ली आया, एक दुकान से खिलौना पिस्टल खरीदी और फार्श बाजार इलाके में सुनसान दुकान को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह मेरठ और लखनऊ होते हुए शिवपुरी पहुंचा, जहां दो चूड़ियां बेचकर दो लाख रुपये एक बैंक खाते में जमा किए।
गिरफ्तारी और बरामदगी
आरोपी को शिवपुरी, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके घर से दो सोने की चूड़ियां बरामद कीं, साथ ही दो लाख रुपये के लेनदेन वाले बैंक खाते की भी पहचान की गई है जिसमें लूटी गई राशि जमा की गई थी। गौरव यादव के खिलाफ इससे पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।
पुलिस का बयान
शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, “यह मामला युवाओं में बढ़ती ऑनलाइन जुए की लत का खतरनाक उदाहरण है। हमारी टीम ने अथक प्रयासों से इस जटिल मामले को सुलझाया है और यह दर्शाता है कि कैसे एक जवान, जो देश की सेवा के लिए भर्ती हुआ था, नशे की तरह फैल रहे ऑनलाइन जुए के कारण अपराध की ओर मुड़ गया।”
फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।