Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Mandawali Murder: दिल्ली पुलिस ने मंडावली पार्क मर्डर केस सुलझाया, चार...

Delhi Mandawali Murder: दिल्ली पुलिस ने मंडावली पार्क मर्डर केस सुलझाया, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Delhi Mandawali Murder: दिल्ली पुलिस ने मंडावली पार्क मर्डर केस सुलझाया, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

दिल्ली के मंडावली इलाके में राजेंद्र पार्क में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। इस त्वरित कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय नरेंद्र के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड का रहने वाला था और कुछ समय से दिल्ली में रह रहा था। घटना के समय नरेंद्र नशे की हालत में पार्क में घूम रहा था।

जांच में सामने आया कि नरेंद्र की मुलाकात पार्क में मौजूद निखिल उर्फ चन्नू और उसके साथियों से हुई। नरेंद्र ने आरोपियों से सिगरेट मांगी, जिस पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर आरोपियों ने नरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को दिल्ली-यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निखिल बोरा उर्फ चन्नू, प्रेम कुमार, अमन सैफी और आफताब के रूप में हुई है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। हालांकि, एक आरोपी भुप्पी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि शुरुआत में न तो मृतक की पहचान हो पा रही थी और न ही आरोपियों का कोई सुराग मिल रहा था। लेकिन पुलिस की सतत मेहनत और तकनीकी जांच के बाद केस को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments