Delhi MCD: शाहदरा साउथ जोन वार्ड कमिटी बैठक: स्कूलों की जर्जर इमारतें और पार्कों की बदहाल स्थिति पर चर्चा
दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन में शुक्रवार को जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के पार्षद शामिल हुए और जनता से सीधे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य फोकस निगम स्कूलों की जर्जर इमारतें, शिक्षकों की कमी और पार्कों की उपेक्षित स्थिति रहा।
बैठक के दौरान कई पार्षदों ने चिंता जताई कि जोन के अंतर्गत आने वाले अधिकांश निगम स्कूल बदहाल स्थिति में हैं। छतों से सीपेज, टूटी-फूटी दीवारें, खस्ताहाल फर्नीचर और स्वच्छता की कमी जैसी समस्याएं बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन रही हैं। इसके अलावा, शिक्षकों की कमी से पढ़ाई का स्तर प्रभावित हो रहा है। इस पर जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जल्द ही सभी स्कूलों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए निगम स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
पार्कों की स्थिति पर भी पार्षदों ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पार्कों की हालत बेहद खराब है, जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहता है, झूले टूटे हुए हैं और हरियाली की देखभाल पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता। चेयरमैन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्कों की नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाए। सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई और स्थानीय निवासियों के लिए बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन भी उन्होंने दिया।
बैठक में जोन उपयुक्त बादल कुमार समेत निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि विभाग आपसी तालमेल से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। चेयरमैन शर्मा ने दोहराया कि निगम की जिम्मेदारी जनता के प्रति है और वार्ड कमिटी की हर बैठक इसी दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही उनके समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना लागू की जाएगी।



