Delhi Mosquito Terminator Train: दिल्ली में चली ‘मच्छर टर्मिनेटर ट्रेन’, रेलवे ट्रैक किनारे मच्छरों के खात्मे की अनोखी पहल
दिल्ली में मच्छरों से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को रोकने के लिए नॉर्दर्न रेलवे और नगर निगम दिल्ली (MCD) ने एक अनोखी पहल की है। राजधानी में पहली बार “मच्छर टर्मिनेटर ट्रेन” की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य रेलवे ट्रैक के आसपास मौजूद गड्ढों और नमी वाले स्थानों में मच्छरों के प्रजनन को रोकना है।
22 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई। मेयर राजा इकबाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर डिविजनल रेलवे मैनेजर पुष्पेश रमन त्रिपाठी समेत नॉर्दर्न रेलवे और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन छह हफ्तों तक लगातार अभियान चलाएगी और कुल 12 राउंड पूरे किए जाएंगे।
इस “मच्छर टर्मिनेटर ट्रेन” में नगर निगम की ओर से लगाया गया एक ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर शामिल है, जो एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव करेगा। हर सफर में यह ट्रेन लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और रेलवे ट्रैक के दोनों ओर करीब 50-60 मीटर तक एंटी-लार्वा स्प्रे किया जाएगा। अभियान के तहत ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होकर आदर्श नगर और बादली होते हुए राठदाना तक जाएगी और फिर वापस लौटेगी। आने वाले दिनों में यह सेवा एनसीआर के अन्य हिस्सों तक भी विस्तार करेगी और 27 सितंबर 2025 तक चलेगी।
रेलवे कॉलोनियों और रेलवे की जमीनों पर भी मच्छर नियंत्रण के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। ओवरहेड टैंकों की सफाई, ढक्कनों की मरम्मत और जलभराव रोकने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से मच्छरों के प्रजनन पर बड़ी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा और जनता को राहत मिलेगी।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि दिल्ली में बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ जाता है, जिससे हजारों लोग बीमार पड़ते हैं। “मच्छर टर्मिनेटर ट्रेन” से रेलवे ट्रैक किनारे बनने वाले मच्छरों के बड़े अड्डों को खत्म किया जा सकेगा।



