Delhi: दिल्ली शकरपुर की अवैध मछली मार्केट पर चली नगर निगम की कार्रवाई, 20 साल पुराने अतिक्रमण का अंत
राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में पिछले करीब 15–20 वर्षों से डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से चल रही मछली और मुर्गे की मार्केट पर आखिरकार नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शाहदरा साउथ जोन की जनरल ब्रांच ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पूरी मार्केट पर बुलडोजर चलवाया और लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह मछली बाजार डीडीए की भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रही थी, जहां मछली के साथ-साथ मुर्गे की अवैध बिक्री भी की जा रही थी। इससे न केवल स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ रहे थे बल्कि आस-पास रहने वाले लोगों को गंदगी, बदबू और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का रोज़ाना सामना करना पड़ रहा था।
इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे शाहदरा साउथ जोन के निगम अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने बताया कि यह अवैध मार्केट क्षेत्रवासियों के लिए एक गंभीर सिरदर्द बन चुकी थी। उन्होंने कहा, “लोगों की शिकायतें लगातार आ रही थीं कि बदबू के कारण पास के पार्क में सुबह-शाम की सैर तक मुश्किल हो गई है। बार-बार चेतावनी देने और नोटिस भेजने के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। अंततः आज हमने कार्रवाई कर यह अतिक्रमण पूरी तरह खत्म कर दिया।”
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में निगम के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे, जिससे पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से पूरी हो सके। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली और नगर निगम का आभार जताया। एक निवासी ने कहा, “अब इलाके में गंदगी और भीड़भाड़ नहीं होगी। बच्चों और बुजुर्गों के लिए पार्क में टहलना भी पहले जैसा आसान हो जाएगा।” निगम अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन दिल्ली विकास प्राधिकरण की है और यहां किसी भी तरह की व्यवसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त नजर रखी जाएगी।