Delhi: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर वार्ड में नगर सेवक राम किशोर शर्मा ने चलाया स्वच्छता अभियान
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर वार्ड में साफ-सफाई को लेकर एक नई पहल शुरू की गई है। वार्ड के नगर सेवक राम किशोर शर्मा ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक विशेष मुहिम की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत वार्ड में 5 रिक्शा और 8 ई-रिक्शा सफाई कार्यों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। राम किशोर शर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ गली-मोहल्लों में सफाई बनाए रखना है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी इस दिशा में भागीदार बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर नागरिक स्वयं स्वच्छता के महत्व को समझें और उसमें सक्रिय रूप से भाग लें, तो वार्ड को साफ-सुथरा और स्वस्थ बनाया जा सकता है।
नवीन रिक्शा और ई-रिक्शा की मदद से अब वार्ड के अंदरूनी हिस्सों और तंग गलियों में भी कचरा आसानी से एकत्रित किया जा सकेगा। यह वाहन आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और सफाई कर्मचारियों को उनके काम में मदद करेंगे। साथ ही ई-रिक्शा से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा, जिससे यह पहल हर दृष्टिकोण से लाभकारी मानी जा रही है। नगर सेवक ने लोगों से अपील की कि वे सफाई कर्मचारियों के साथ सहयोग करें, अपने घर और मोहल्ले को स्वच्छ रखें और कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें। उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर और संसाधन जोड़े जाएंगे और स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा।