Delhi Murder: दिल्ली के शाहदरा में 19 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां 19 वर्षीय यश नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब यश अपने चचेरे भाई के साथ स्कूटर पर सवार होकर गली से गुजर रहा था। पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। मुख्य आरोपी अमन का आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी रह चुका है। डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि 27 जून की रात करीब 9:41 बजे लक्ष्मी नगर के आरएस ग्रोवर अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है। मृतक की पहचान यश, निवासी रानी गार्डन, शाहदरा के रूप में हुई।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि यश अपने चचेरे भाई के साथ स्कूटर पर था और किसी बात को लेकर उसकी गीता कॉलोनी इलाके में कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान हाथापाई शुरू हुई और अमन नामक युवक ने उसकी पीठ के निचले हिस्से में चाकू मार दिया। यश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीनों आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अमन, लकी और एक नाबालिग बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों को पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। डीसीपी ने पुष्टि की कि अमन के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि लकी का कोई पूर्व रिकॉर्ड नहीं है।
यश अपने परिवार के साथ रानी गार्डन इलाके में रहता था। परिवार में उसके माता-पिता समेत कई सदस्य हैं। यश की मौत से पूरे परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तह तक जाने के लिए पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह हत्या राजधानी में बढ़ते आपराधिक रुझान और युवाओं में गुस्से के खतरनाक स्वरूप का प्रतीक बनकर सामने आई है। डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है और मृतक को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं तेज़ी से पूरी की जा रही हैं।”