Delhi Murder Case: एकतरफा प्यार में प्रेमी की बेरहमी से हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिले के गोविंदपुरी इलाके में एकतरफा प्यार ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। 14 नवंबर की रात 23 वर्षीय रोशन की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब रोशन अकेले घर लौट रहा था। पूरे मामले में पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी प्रिंस सहित उसके चार दोस्तों—अमन, नीरज, आशीष और अंगद—को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी दक्षिण-पूर्व डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 14 नवंबर की रात करीब 11:52 बजे पुलिस को प्रवासी एकता कैंप से एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएचओ गोविंदपुरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीसीआर ने घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ओखला फेज-1 के इंदिरा कल्याण कैंप निवासी रोशन के रूप में हुई।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पता चला कि वारदात में पांच युवक शामिल थे। फुटेज में दिखे सुरागों के आधार पर पुलिस पहले अमन और उसके बाद मुख्य आरोपी प्रिंस तक पहुंची। बाद में उनकी निशानदेही पर नीरज, आशीष और अंगद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि प्रिंस एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। वह कई बार युवती से बातचीत करने की कोशिश करता, लेकिन उसने हर बार उसे साफ मना कर दिया था। उस युवती की दोस्ती रोशन से थी, जिससे प्रिंस को जलन होने लगी। इसी रंजिश में प्रिंस ने रोशन को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
14 नवंबर की रात मौका देखकर प्रिंस और उसके साथियों ने रोशन को घेर लिया। हमले में रोशन पर कई बार चाकू से वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के तुरंत बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो सके। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



