Delhi-NCR AQI: दिवाली पर दिल्ली हुई धुआं-धुआं, गैस चैंबर बना NCR, जहरीली हुई हवा
दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की गूंज के बीच उत्सव मनाया गया, लेकिन त्योहार के बाद राजधानी की हवा बेहद जहरीली हो गई है। दिवाली के उत्सव के दौरान भारी आतिशबाजी और मौसम संबंधी कारकों के कारण दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जिससे आम लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली की रात भारी मात्रा में फोड़े गए पटाखों ने वातावरण में जहरीली गैसों और धुएं का स्तर बढ़ा दिया। इसके अलावा, ठंडी हवा और वायुमंडलीय स्थिरता ने प्रदूषकों को फैलने से रोककर एक तरह से दिल्ली-एनसीआर को ‘गैस चैंबर’ में बदल दिया। राजधानी के कई हिस्सों में सुबह 8 बजे तक ही हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक बना रहा।
सामाजिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे आज बाहर निकलते समय मास्क पहनें और बच्चों, बुजुर्गों तथा सांस संबंधी रोगियों को घर में रहने की सलाह दें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वायु गुणवत्ता लगातार इस स्तर पर बनी रहती है तो श्वसन संबंधी गंभीर समस्याएं बढ़ सकती हैं।
सरकारी एजेंसियों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) ने चेताया है कि लोगों को आज वाहन प्रयोग कम करने, धूल उड़ाने वाले काम स्थगित करने और वातावरण को साफ रखने के उपाय अपनाने चाहिए। वहीं, अगले कुछ दिनों में हवाओं के बदलने के साथ ही वायु गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार की संभावना जताई जा रही है।



