Saturday, January 24, 2026
spot_img
Homeक्राइमसोशल मीडिया पर वायरल स्टंटबाजी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की त्वरित...

सोशल मीडिया पर वायरल स्टंटबाजी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल स्टंटबाजी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला आउटर नॉर्थ जिले के अंतर्गत जीटी रोड का है, जहां एक ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी से खतरनाक स्टंटबाजी की जा रही थी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि चालक न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहा था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहा था।

पुलिस को इस वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही आउटर नॉर्थ जिला पुलिस हरकत में आ गई। सूचना मिलने के महज 2 से 3 घंटे के भीतर पुलिस ने तकनीकी जांच और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाकर आरोपी को ट्रेस कर दबोच लिया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि स्टंट में इस्तेमाल की गई ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी के पिछले हिस्से पर “दाऊद” लिखा हुआ था, जिससे आरोपी की पहचान करने में पुलिस को मदद मिली।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दाऊद अंसारी के रूप में हुई है, जो दिल्ली के ओखला इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से मुरथल जा रहा था और इसी दौरान जीटी रोड पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्टंटबाजी करने लगा। इस खतरनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सड़क पर गलत तरीके से वाहन चलाने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे किसी की भी जान जा सकती है, इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments