Delhi Police Action: पूर्वी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार
दिल्ली। ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने शास्त्री पार्क सेकंड पुस्ता क्षेत्र से अवैध रूप से रह रहे पाँच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। ये सभी बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे।
पुलिस ने गाज़ीपुर सब्जी मंडी से शुरू हुई पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग पाए, जिसके आधार पर इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की टीम ने शास्त्री पार्क में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में सभी ने बांग्लादेशी पहचान पत्र प्रस्तुत किए, जिससे उनकी नागरिकता की पुष्टि हुई।
सभी आरोपियों को एफआरआरओ (फॉरेन रेजिडेंस रजिस्ट्रेशन ऑफिस) के सामने पेश किया गया, जहाँ उन्हें प्रतिबंध आदेश जारी किया गया। इसके बाद उन्हें सेवा सदन, सराय रोहिल्ला में रखा गया, जहाँ से आगे डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने कहा कि अवैध निवासियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी।



