Delhi Police Action: दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, कुख्यात स्नैचर शिवा उर्फ तीतू गिरफ्तार, 6 चोरी के मोबाइल बरामद
दिल्ली में बढ़ते स्नैचिंग अपराध पर सख्त कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-I टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गाजियाबाद के लोनिया निवासी और कुख्यात स्नैचर शिवा उर्फ तीतू (20) को पुलिस ने राजघाट इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में active था और चोरी व मोबाइल स्नैचिंग की कई वारदातों में शामिल पाया गया है।
29 नवंबर की दोपहर इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की निगरानी में एसआई संजय त्यागी और उनकी टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि शिवा चुराए गए मोबाइल फोन बेचने के लिए आईटीओ क्षेत्र में आने वाला है। टीम ने तुरंत नेशनल गांधी म्यूजियम, सर्विस रोड, राजघाट के पास विशेष घेराबंदी की। कुछ देर बाद सफेद पॉलिथीन बैग लिए संदिग्ध व्यक्ति को देखकर टीम ने उसे रोका और काबू में कर लिया। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें से कई हाल की वारदातों में छीन लिए गए बताए गए थे।
पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन की IMEI जांच की गई और यह सामने आया कि ये मोबाइल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन और नजफ़गढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी व स्नैचिंग की FIR से जुड़े हैं। आरोपित शिवा ने पूछताछ में बताया कि वह नशे की लत का शिकार है और पैसों की कमी के चलते लगातार स्नैचिंग और चोरी की घटनाएँ करता था। चोरी के मोबाइल वह सलमान नाम के व्यक्ति को बेच देता था, जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और उससे पूछताछ जारी है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य साथी अपराधियों की जानकारी मिल सके। क्राइम ब्रांच अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों और चोरी के मोबाइलों की सप्लाई चेन को तोड़ने में जुट गई है।
इस गिरफ्तारी से न केवल कई स्नैचिंग मामलों का खुलासा हुआ है, बल्कि राजधानी में मोबाइल चोरी से परेशान लोगों को भी राहत मिली है। पुलिस ने कहा है कि ऐसे अपराधियों पर निगरानी और सख्त कार्रवाई का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।



