Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरSendhmar Gang Arrested: दिल्ली पुलिस की बहादुरी से भंडाफोड़ हुआ ‘सेंधमार गैंग’,...

Sendhmar Gang Arrested: दिल्ली पुलिस की बहादुरी से भंडाफोड़ हुआ ‘सेंधमार गैंग’, मुठभेड़ में एक घायल, तीन गिरफ्तार

Sendhmar Gang Arrested: दिल्ली पुलिस की बहादुरी से भंडाफोड़ हुआ ‘सेंधमार गैंग’, मुठभेड़ में एक घायल, तीन गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में लगातार हो रही चोरियों से परेशान नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली पुलिस ने एक बेहद शातिर ‘सेंधमार गैंग’ का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली के बाहर से आकर तड़के के समय सुनसान मकानों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तारियां गुरुवार रात हुईं जब दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल करतार सिंह यादव ने साहसिक कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली मारकर गिरोह को दबोच लिया।

मुठभेड़ से पहले पीछा, फिर आमना-सामना

गुरुवार देर रात जब मालवीय नगर इलाके में गश्त पर निकले कांस्टेबल करतार सिंह यादव ने एक बाइक पर तीन संदिग्धों को देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया। मगर तीनों आरोपियों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। करतार सिंह यादव ने भी बिना वक्त गंवाए पीछा शुरू किया और लगभग 5 किलोमीटर तक बाइक पर पीछा करते हुए हौज खास तक पहुंच गए। हौज खास विलेज कॉलोनी में घुसते ही कांस्टेबल ने मौके की नजाकत को समझते हुए अपनी बाइक से आरोपियों की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सभी नीचे गिर पड़े।

औजार से हमला, जवाब में चली गोली

जैसे ही कांस्टेबल ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने घरों में सेंध लगाने वाले औजारों से उस पर हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख कांस्टेबल करतार सिंह यादव ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालते हुए हवाई फायर किया और खुद की रक्षा करते हुए एक चोर के पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही एक आरोपी वहीं गिर पड़ा और शोर सुनकर कॉलोनी के गार्ड भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।

कई वारदातों में शामिल, दिल्ली के बाहर से आते थे

पुलिस जांच में सामने आया कि इस गैंग पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह सुबह 4 बजे के आसपास ताले लगे मकानों को टारगेट करता था और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दिल्ली से बाहर निकल जाता था। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी दिल्ली आने पर किसी होटल में रुकते थे और योजना बनाकर सेंधमारी करते थे।

सिस्टमेटिक रणनीति से फंसे अपराधी

पिछले कुछ समय से साउथ दिल्ली के इलाकों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुबह 3 बजे से 7 बजे तक पेट्रोलिंग तेज कर दी थी। इसी रणनीति का नतीजा रहा कि चोरों की मौजूदगी तुरंत पकड़ में आई और सफल कार्रवाई की जा सकी।

पुलिस की आगे की जांच जारी

फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और इनके पास से बरामद औजारों व अन्य सबूतों से क्या सुराग मिल सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments