Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली में शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 4000 क्वार्टर अवैध शराब जब्त
उत्तर पूर्वी दिल्ली में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वेलकम थाना पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसकी टाटा टेंपो गाड़ी से 4000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। इस कार्रवाई को इलाके में अवैध शराब की सप्लाई पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने आज दोपहर करीब 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के गोंदा निवासी मनदीप के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वेलकम थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में एक टेंपो गाड़ी के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और जाल बिछाया।
पुलिस टीम ने वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत झील पार्क के गेट के पास संदिग्ध टाटा टेंपो गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 4000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। इसके बाद मौके पर ही टेंपो चालक मनदीप को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध शराब की सप्लाई में लंबे समय से शामिल था और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इसकी डिलीवरी की जा रही थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई की जानी थी। साथ ही इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। वेलकम थाना पुलिस की इस कार्रवाई को उत्तर पूर्वी दिल्ली में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है और आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।



