Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में स्मैक तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 182 ग्राम स्मैक के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए ईस्ट जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने बड़ी और अहम कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ड्रग पैडलर और उसके दो अंतरराज्यीय सप्लायरों को गिरफ्तार करते हुए कुल 182 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान नशीले पदार्थों की ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिससे साफ होता है कि आरोपी संगठित तरीके से नशे की सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक 3 और 4 जनवरी 2026 की रात एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड को गुप्त सूचना मिली थी कि पेपर मार्केट मेन रोड इलाके में एक युवक स्मैक की सप्लाई कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और मौके से जयबीर उर्फ सौरव, उम्र 34 वर्ष, निवासी वेस्ट कमल विहार, पिंकी चौधरी कॉलोनी, बुराड़ी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 43 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद गाजीपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में जयबीर ने खुलासा किया कि वह स्मैक अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी जसविंदर सिंह से खरीदता था और दिल्ली के खोड़ा चौक और शशि गार्डन इलाके में नशेड़ियों को सप्लाई करता था। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 10 जनवरी 2026 की रात अमरोहा में छापेमारी की और जसविंदर सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी गांव फतेहपुर खादर, जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 103 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
जसविंदर सिंह से हुई पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह स्मैक बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी फारमान खान से मंगाता था। इस जानकारी पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने 11 और 12 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित कंकडियाई मजार इलाके में दबिश दी और फारमान खान, उम्र 28 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 36 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार तीनों आरोपी अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे और जल्दी पैसा कमाने के लालच में नशे के इस अवैध धंधे में शामिल हो गए थे। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और मामले में आगे की जांच तेजी से की जा रही है, ताकि राजधानी दिल्ली में नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।



