Delhi Police Operation Gang Bust: दिल्ली पुलिस का 48 घंटे का मेगा एक्शन, 280 गैंगस्टर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अपराध और संगठित गैंग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 48 घंटों में “ऑपरेशन गैंग बस्ट” चलाया। यह विशेष अभियान रात 8 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चला, जिसमें राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक साथ दबिश दी गई। इस ऑपरेशन का मकसद सक्रिय गैंगस्टरों, उनके नेटवर्क और आपराधिक गतिविधियों पर निर्णायक प्रहार करना था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मेगा ऑपरेशन में करीब 9 हजार पुलिसकर्मी शामिल रहे। खुफिया इनपुट के आधार पर पूरी रणनीति तैयार की गई और कुल 4,299 स्थानों पर एक साथ रेड की गई। इस व्यापक कार्रवाई के दौरान 280 कुख्यात गैंगस्टरों को पकड़ा गया, जिनमें कपिल सांगवान गैंग, गोगी गैंग और टिल्लू गैंग से जुड़े अपराधी भी शामिल हैं।
ऑपरेशन के दौरान कुल 854 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 690 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस ने छापेमारी में 25 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की, साथ ही 118 नारकोटिक्स से जुड़े मामले सामने आए। इसके अलावा करीब 300 अवैध हथियार भी जब्त किए गए, जो गैंगवार और संगठित अपराध में इस्तेमाल होने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार गैंगस्टरों में गोगी गैंग के 12 और टिल्लू गैंग के 7 सदस्य शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन आने वाले समय में भी जारी रहेगा और गैंगस्टरों के पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस का यह अभियान राजधानी और आसपास के इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।



