Delhi Pollution Dispute: आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज, सौरभ भारद्वाज का सवाल
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। हाल ही में आप नेता सौरभ भारद्वाज और बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
सौरभ भारद्वाज ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता जताते हुए सवाल किया, “क्या आप चाहते हैं कि लोग बीमार हों?” उन्होंने बीजेपी पर राजधानी में वायु गुणवत्ता और प्रदूषण नियंत्रण के मामलों में कार्रवाई में ढील देने का आरोप लगाया। वहीं, बीजेपी के अमित मालवीय ने आप नेताओं पर राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दे को भड़काने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली की हवा इस समय अत्यधिक प्रदूषित है और AQI लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रमुख चिंता का विषय बनी हुई है। जनता के लिए यह जुबानी जंग एक चेतावनी भी है कि प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
राजधानीवासियों ने भी सोशल मीडिया पर दोनों दलों के नेताओं की बयानबाज़ी पर चिंता जताई है और कहा कि इस वक्त स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण, निगरानी और जनता की जागरूकता इस समय मुख्य समाधान के रूप में दिखाई दे रहे हैं।



