Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरTrilokpuri Road Collapse: दिल्ली में बारिश से त्रिलोकपुरी की सड़क धंसी, दो...

Trilokpuri Road Collapse: दिल्ली में बारिश से त्रिलोकपुरी की सड़क धंसी, दो जगह बने बड़े खड्डे, जनता परेशान

Trilokpuri Road Collapse: दिल्ली में बारिश से त्रिलोकपुरी की सड़क धंसी, दो जगह बने बड़े खड्डे, जनता परेशान

दिल्ली में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों की पोल खोल दी है। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बारिश के कारण दो अलग-अलग जगहों पर सड़क धंस गई, जिससे बड़े-बड़े खड्डे बन गए हैं। इन खड्डों के कारण स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इनमें से एक खड्डा दो दिन पहले ही बन गया था, लेकिन अब तक उसे सही नहीं किया गया। उनका आरोप है कि प्रशासन ने इस खतरनाक गड्ढे को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस जगह का निरीक्षण करने इलाके के विधायक भी पहुंचे थे, लेकिन इसके बावजूद खड्डे को भरने या सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू नहीं किया गया।

यह स्थिति कोई नई नहीं है। जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब भी बरसात में सड़कों पर इसी तरह गड्ढे उभर आते थे। अब भले ही सरकार बदल गई हो, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़कों पर खड्डों का सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है, और इसकी सबसे बड़ी मार आम जनता पर ही पड़ती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर रात के समय कोई वाहन या राहगीर इस खड्डे में गिर जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके, न तो नगर निगम ने कोई चेतावनी बोर्ड लगाया है और न ही बैरिकेडिंग की गई है।

दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव और सड़क धंसने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। इससे साफ है कि शहर की बुनियादी ढांचे की हालत खराब है और बारिश होते ही सारी व्यवस्थाएं चरमराने लगती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments