Delhi Waterlogging: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह मौसम का सरप्राइज, मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट लेते हुए सभी को चौंका दिया। जैसे ही लोग रक्षाबंधन के पावन पर्व की तैयारियों में जुटे थे, काले घने बादलों ने पूरे आसमान को ढक लिया और सुबह का उजाला मानो बादलों में खो गया। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसने दिल्ली की सड़कों को भिगोते हुए लोगों को सरप्राइज दे दिया। बारिश की रफ्तार इतनी तेज थी कि त्योहार की चहल-पहल के बीच कई जगह लोगों को अपनी योजनाएं बदलनी पड़ीं। मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा था, लेकिन सुबह का यह मौसम बदलाव कई लोगों के लिए अप्रत्याशित था।
भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर निचले इलाकों में देखने को मिला। राजधानी के पॉश क्षेत्रों में शुमार कनॉट प्लेस भी जलभराव से नहीं बच सका। यहां की सड़कों ने कुछ ही घंटों में तालाब का रूप ले लिया, जिसमें गाड़ियां पानी में धीरे-धीरे गुजरती नजर आईं। पैदल चलने वालों को भी कीचड़ और पानी में कदम बढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अन्य इलाकों जैसे लक्ष्मी नगर, ITO और दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में भी पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई जगह वाहन रेंग-रेंग कर चलने लगे, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में लंबा समय लग गया।
बारिश ने जहां रक्षाबंधन की सुबह को ठंडी हवाओं और सुहावने मौसम से खास बना दिया, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की चेतावनी का पालन करें।