Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Ramleela 2025: हनुमान जी संग डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने किया लंका...

Delhi Ramleela 2025: हनुमान जी संग डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने किया लंका दहन

Delhi Ramleela 2025: हनुमान जी संग डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने किया लंका दहन

सोमवार को दिल्ली की लगभग सभी रामलीलाओं में लंका दहन का सीन प्रदर्शित किया गया, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। लंका दहन के दौरान पटाखों और रोशनी का दृश्य बच्चों और बड़े सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है, इसलिए कमिटियां इस सीन को भव्य और आकर्षक बनाने पर विशेष ध्यान देती हैं।

विवेक विहार थाने के सामने डीडीए ग्राउंड में आयोजित भव्य रामलीला सोसायटी के इस आयोजन में लंका दहन का दृश्य अनोखा था क्योंकि हनुमान जी के साथ दिल्ली पुलिस के डीसीपी भी उपस्थित थे। कमिटी के प्रधान सतीश लूथरा ने बताया कि डीसीपी ईओडब्ल्यू सुबोध गोस्वामी सच्चे राम और हनुमान भक्त हैं। यही कारण है कि उन्हें विशेष रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। सुबोध गोस्वामी पहले भी अलग-अलग पदों पर रहते हुए दो बार हनुमान जी के साथ लंका दहन कर चुके हैं। इस बार भी उन्होंने उत्साहपूर्वक इस अवसर में भाग लिया।

कुल कोषाध्यक्ष अभिषेक बिसारिया ने बताया कि इस बार 40 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊंची तीन मंजिला लंका तैयार की गई थी। यह सुनहरी लंका दूर से ही आकर्षण का केंद्र बनी। आतिशबाजी मंत्री विजय गर्ग ने बताया कि लंका दहन उसी हिस्से में किया गया जहां दशहरे पर पुतला दहन होता है। यह स्थान पंडाल और मेले में मौजूद दर्शकों से सुरक्षित दूरी पर है, लेकिन ग्राउंड के हर कोने से इसे देखा जा सकता है। तीन मंजिला लंका बनाने का यह निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया।

इस रामलीला में 83 वर्षीय बुजुर्ग कलाकार अल्का सक्सेना शबरी का रोल निभाते हुए मंच पर उतरीं। दर्शक उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध रह गए। अल्का सक्सेना ने बताया कि वह 60 साल से रामलीला में अभिनय कर रही हैं और इस दौरान अलग-अलग रोल कर चुकी हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। ब्राइट फ्यूचर अकैडमी के डायरेक्टर सूरज कुमार ने कहा कि आमतौर पर शबरी का रोल किसी अन्य कलाकार को बुजुर्ग दिखाकर निभवाया जाता है, लेकिन इस बार इसे नैचरल तरीके से दर्शाने के लिए अल्का सक्सेना को यह भूमिका दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments