Thursday, December 11, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Road Accident: कृष्णा नगर में भीषण टक्कर, बुलेट सवार 22 वर्षीय...

Delhi Road Accident: कृष्णा नगर में भीषण टक्कर, बुलेट सवार 22 वर्षीय युवक की मौत, एक गंभीर घायल

Delhi Road Accident: कृष्णा नगर में भीषण टक्कर, बुलेट सवार 22 वर्षीय युवक की मौत, एक गंभीर घायल

दिल्ली के शाहदरा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कृष्णा नगर इलाके में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारने से दो दोस्तों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। हादसे में बुलेट चला रहे 22 वर्षीय सहबाज की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे 21 वर्षीय समीर की हालत गंभीर बनी हुई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शनिवार तड़के करीब 4:10 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल और लाल रंग की स्विफ्ट कार डिवाइडर पर क्षतिग्रस्त हालत में मिली। कार का फ्रंट हिस्सा बुरी तरह टूट चुका था।

गंभीर रूप से घायल सहबाज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। समीर और कार चालक 28 वर्षीय ऋषभ को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, कार में मौजूद एक अन्य युवक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

मामले में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments