Delhi school bomb threat: दिल्ली के दो स्कूलों को बम धमाके की ईमेल धमकी, पुलिस ने खाली कराए परिसर
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह ईमेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद पूर्वी दिल्ली के दो प्रमुख स्कूल—मयूर विहार स्थित एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल और लक्ष्मी नगर के लवली पब्लिक स्कूल—में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। संदिग्ध मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और एहतियातन दोनों स्कूलों को खाली करा दिया गया।
स्कूलों को खाली कराने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। सभी कमरों, मैदानों और आसपास के क्षेत्रों में गहन सर्च ऑपरेशन किया गया, लेकिन अब तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। तलाशी के दौरान बच्चे और स्टाफ सुरक्षित स्थानों पर रखे गए, जबकि अभिभावकों को भी स्थिति से अवगत कराया गया।
डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि धमकी भरा मेल मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है, लेकिन मेल की उत्पत्ति, IP लोकेशन और संबंधित डिजिटल ट्रेल की जांच की जा रही है ताकि धमकी भेजने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान की जा सके।
इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। बार-बार स्कूलों को निशाना बनाने वाली ऐसी धमकियों ने अभिभावकों की चिंता को बढ़ा दिया है, जबकि पुलिस इसे अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है।



