Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi: पूर्वी दिल्ली के न्यू कॉलोनी में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग,...

Delhi: पूर्वी दिल्ली के न्यू कॉलोनी में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, मंदिर बनाने की मांग तेज

Delhi: पूर्वी दिल्ली के न्यू कॉलोनी में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, मंदिर बनाने की मांग तेज
पूर्वी दिल्ली के न्यू कॉलोनी इलाके में उस वक्त श्रद्धा और उत्साह की लहर दौड़ गई जब एक खाली पड़े प्लॉट की सफाई के दौरान शिवलिंग जैसी आकृति मिलने की खबर फैली। श्रावण मास के पावन महीने में मिले इस शिवलिंग रूपी पत्थर को भोलेनाथ का चमत्कार मानकर लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी है। यह पूरा मामला C5 ब्लॉक के एक लंबे समय से खाली पड़े प्लॉट से जुड़ा है, जिसे स्थानीय लोग कूड़ा डालने के लिए इस्तेमाल करते थे। कूड़े से उठती दुर्गंध की शिकायत के बाद लोगों ने स्थानीय पार्षद मुनेश देना से प्लॉट की सफाई की मांग की। इसके बाद जब बुलडोजर से सफाई शुरू हुई तो सबसे पहले वहां से एक सांप निकला, और फिर उसी दौरान मिट्टी के नीचे से एक शिवलिंग जैसी आकृति नज़र आई।
बुलडोजर उस आकृति को कूड़े के ट्रक में डालने ही वाला था कि तभी पास में रहने वाले मुस्लिम नागरिक वकील खान की नज़र उस पर पड़ी। उन्होंने फौरन मशीन रुकवाई और पत्थर को नीचे रखवाकर उसकी सफाई की। साफ होने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह आकृति शिवलिंग जैसी है। इसके बाद क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचने लगे। महिलाओं ने पूजा-पाठ शुरू कर दिया और स्थान को भक्तिमय बना दिया। श्रावण मास में भोलेनाथ के जलाभिषेक और आराधना का विशेष महत्व होता है, और इसी माह में इस आकृति का मिलना स्थानीय लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि यह कोई साधारण पत्थर नहीं, बल्कि भोलेनाथ की कृपा का प्रतीक है।
स्थानीय महिलाओं ने मांग की है कि इस शिवलिंग को स्थायी रूप से स्थापित किया जाए या फिर वहीं एक मंदिर का निर्माण हो। उनका कहना है कि अगर उन्हें समुदाय का सहयोग मिले तो वे खुद इस शिवलिंग की स्थापना करेंगी और नियमित पूजा-अर्चना सुनिश्चित करेंगी। फिलहाल इस आकृति को पास के ही एक मंदिर में सुरक्षित रखा गया है, लेकिन लोगों की भावना है कि इस चमत्कारिक शिवलिंग को स्थायी स्वरूप में स्थापित किया जाना चाहिए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments