Delhi Suicide Case: दिल्ली में पहली बार हीलियम गैस से आत्महत्या, 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल की दर्दनाक कहानी
दिल्ली के बाराखंबा थाना क्षेत्र में आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने अपनी जान दे दी। यह आत्महत्या का दिल्ली में अपनी तरह का पहला मामला है, जिसमें हीलियम गैस का इस्तेमाल किया गया।
धीरज कंसल का जन्म हरियाणा के करनाल में हुआ था, लेकिन उसका बचपन दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीता। पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद जटिल रही — पिता का पहले ही निधन हो गया था और मां ने दूसरी शादी कर ली थी। उसके कोई भाई-बहन नहीं थे, जिससे वह अकेलेपन से जूझता रहा। अपने जीवन में पूरी तरह अकेले पड़े धीरज ने किसी से कोई खास संबंध नहीं बनाया और एकांत में ही जीवन बिताता रहा।
वह गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत था। आर्थिक रूप से वह आत्मनिर्भर था, लेकिन मानसिक रूप से वह लंबे समय से तनाव में था, जिसका जिक्र उसने आत्महत्या से पहले लिखे फेसबुक पोस्ट में किया। यह पोस्ट धीरज का सुसाइड नोट साबित हुआ, जिसमें उसने लिखा, “मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों। आत्महत्या करना बुरा नहीं है क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है।”
उसने इस नोट में स्पष्ट किया कि उसकी मौत के लिए कोई अन्य व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। यह संदेश न सिर्फ उसके मानसिक संघर्ष को उजागर करता है बल्कि समाज में अकेलेपन की गंभीर स्थिति को भी दिखाता है।
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। धीरज ने आत्महत्या के लिए जिस हीलियम गैस का इस्तेमाल किया, वह उसने ऑनलाइन खरीदारी पोर्टल इंडिया मार्ट के जरिए मंगाई थी। गैस की डिलीवरी गाजियाबाद से की गई थी, जिसकी कीमत ₹3500 बताई गई है। पुलिस के पास इसकी ऑनलाइन खरीदारी की स्लिप भी मौजूद है, जो आत्महत्या की योजना को दर्शाती है। फिलहाल पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या धीरज किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित था या उसके जीवन में कोई और ऐसा पहलू था जिससे वह पूरी तरह टूट गया था।
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)