Delhi Wazirpur Raid: वज़ीरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ से अधिक की पुरानी करेंसी बरामद, चार गिरफ्तार
दिल्ली के वज़ीरपुर में पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें तीन करोड़ रुपये से अधिक की पुरानी और प्रतिबंधित करेंसी बरामद की गई। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब वज़ीरपुर चौकी को अवैध गतिविधि की गोपनीय सूचना मिली। जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर छापा मारा गया, वहां बड़ी मात्रा में पुराने ₹500 और ₹1000 के नोट छिपाकर रखे हुए थे, जिन्हें नोटबंदी के बाद से रख-रखाव और अवैध लेन-देन में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान बैगों व बक्सों में भरी करोड़ों की पुरानी करेंसी बरामद की। शुरुआती जांच के मुताबिक, बरामद नोटों की कुल कीमत तीन करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकती है। पुलिस के अनुसार, इतनी बड़ी राशि किसी संगठित नेटवर्क या रैकेट का हिस्सा हो सकती है, जो लंबे समय से अवैध तरीकों से पुरानी करेंसी को बदलने या मार्केट में घुमाने का काम कर रहा था।
इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी बरामद रकम की उत्पत्ति, कनेक्शन और संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम कहां से लाई गई और किस उद्देश्य से रखी गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गई राशि को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं, जो पुरानी करेंसी को अवैध तरीके से नई करेंसी में बदलने का काम कर रहा था।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, क्योंकि नोटबंदी के लगभग नौ साल बाद भी इस तरह की बड़ी मात्रा में पुरानी करेंसी का मिलना हैरान करने वाला है। पुलिस ने कहा है कि मामला गंभीर है और जांच तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है।



