Drug Bust Delhi: मंडावली पुलिस ने दो ड्रग पेडलरों को दबोचा, अमेरिकन टूरिस्टर बैग में छिपाकर ला रहे थे गांजा
पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना क्षेत्र में नशा तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसते हुए पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान दो ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से अमेरिकन टूरिस्टर बैग में भरा हुआ गांजा बरामद हुआ, जिसे वे इलाके में सप्लाई करने की फिराक में थे। दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स ड्राइव के तहत यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, क्योंकि पकड़ा गया नेटवर्क न सिर्फ स्थानीय वितरण में सक्रिय था बल्कि इसके जरिये नाबालिगों तक भी नशा पहुंचाया जा रहा था।
घटना 8 दिसंबर की रात लगभग 10:25 बजे की है, जब कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल दीपक नियमित गश्त पर CWC विलेज रोड के आसपास मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को भारी-भरकम अमेरिकन टूरिस्टर बैग के साथ तेजी से चलते देखा। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, जिससे शक और गहरा गया। कुछ ही दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
जब बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर मोटी पॉलिथीन में पैक किया हुआ गांजा मिला। इसकी गंध और बनावट से तुरंत पुष्टि हो गई कि बैग का इस्तेमाल नशे की तस्करी के लिए हो रहा है। नियमों के अनुसार मौके पर ही बरामद पदार्थ को सील किया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में पहला रोहित सोनी, उम्र 21 वर्ष, हाज़ीपुर नोएडा का निवासी है। वह एक होटल में सीनियर स्टीवर्ड के तौर पर काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि ड्रग नेटवर्क में सोनी ही सप्लाई को मैनेज करता था। वह खेप मंगवाने से लेकर अलग-अलग हिस्सों में बांटने तक की योजना तैयार करता था। नशे का कारोबार वह लंबे समय से चोरी-छिपे संचालित कर रहा था और पुलिस से बचने के लिए लगातार स्थान बदलता रहता था।
दूसरा आरोपी 15 वर्षीय नाबालिग है, जो कक्षा 9 का छात्र है। वह ड्रग नेटवर्क के लिए कैरीयर का काम करता था। उसकी उम्र कम होने के कारण तस्कर उसे पुलिस की नजर से बचने के लिए इस्तेमाल करते थे। यह तथ्य पुलिस के लिए चौंकाने वाला था कि नाबालिगों को न सिर्फ इस नेटवर्क में शामिल किया जा रहा है बल्कि उन्हें जोखिम भरी भूमिकाएं भी दी जा रही हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR नंबर 483/2025 दर्ज कर ली है। उन पर NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला बनाया गया है। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रग सप्लाई कहां से आती थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
मंडावली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह साफ है कि इलाके में सक्रिय नशा तस्करों पर अब और सख्ती की जाएगी। पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में सप्लाई चेन से जुड़े और नाम भी सामने आ सकते हैं। यह पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की उस प्रतिबद्धता को दोहराती है कि राजधानी में नशे के कारोबार को कोई जगह नहीं दी जाएगी और ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।



