Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाDwarka Apartment Fire: द्वारका के अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर भीषण आग,...

Dwarka Apartment Fire: द्वारका के अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर भीषण आग, बालकनी में फंसे कई लोग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

Dwarka Apartment Fire: द्वारका के अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर भीषण आग, बालकनी में फंसे कई लोग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में गुरुवार को एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग द्वारका सेक्टर-13 स्थित ‘सबद अपार्टमेंट’ की सातवीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में लगी, जिससे पूरा परिसर धुएं से भर गया। आग इतनी तेजी से फैली कि नीचे की मंजिलों पर रहने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत आठ फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। शुरुआती जानकारी में यह सामने आया है कि आग में दो से तीन लोग फंसे हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने की वजह का पता फिलहाल नहीं चल पाया है, लेकिन वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस फ्लैट में आग लगी, उसके ठीक नीचे स्थित बालकनी में कई लोग फंसे हुए देखे गए हैं। दमकलकर्मी इन लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल है। धुएं के कारण ऊपर की मंजिलों पर रह रहे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच आग बुझने के बाद की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments