Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंची मेघालय पुलिस, राजा रघुवंशी हत्याकांड से उठेगा पर्दा?
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आता दिख रहा है। इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम रघुवंशी को आखिरकार शिलांग पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंच चुकी है। 72 घंटे की रिमांड मिलने के बाद उसे अब मेघालय की राजधानी शिलांग ले जाया जा रहा है, जहां हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए उससे गहन पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी कई चौंकाने वाली परतें खुल सकती हैं।
गौरतलब है कि सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार रात उसे गाजीपुर के जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां शिलांग पुलिस ने कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की मांग की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 72 घंटे की रिमांड मंजूर कर ली। इसके बाद शिलांग पुलिस ने सोनम को BR01PR6242 नंबर की गाड़ी से गाजीपुर से रवाना किया और देर रात उसे पटना होते हुए शिलांग ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।
इस दौरान शिलांग पुलिस का काफिला कुछ देर के लिए बिहार के बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में भी रुका। बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस दल में 12 से 15 अधिकारी शामिल थे और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सोनम को थाने में कड़ी निगरानी में रखा गया और स्थानीय पुलिस भी इस दौरान अलर्ट मोड पर रही।
पूरे घटनाक्रम पर बिहार, यूपी और मेघालय पुलिस की संयुक्त निगरानी बनी हुई है। सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप है। सूत्रों के अनुसार, इस केस में कुछ आर्थिक और पारिवारिक विवाद भी कारण माने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर अब मेघालय पुलिस गहराई से जांच करेगी।
अब सबकी निगाहें शिलांग पर टिकी हैं, जहां सोनम रघुवंशी से की जाने वाली पूछताछ में यह तय होगा कि राजा रघुवंशी की हत्या की असली वजह क्या थी, कौन-कौन इसमें शामिल थे और क्या यह सुनियोजित षड्यंत्र था या अचानक उपजी किसी रंजिश का नतीजा। इस हाई-प्रोफाइल केस की गूंज अब न सिर्फ तीन राज्यों में सुनाई दे रही है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी गूंज महसूस की जा रही है।