Delhi Crime: आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 213.5 ग्राम हेरोइन बरामद
पूर्वी दिल्ली — जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल (21 वर्ष) निवासी ग्राम सुरेरा, थाना उघैती, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 213.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हेरोइन जैसे मादक पदार्थ की तस्करी के इरादे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना की पुष्टि होते ही स्पेशल स्टाफ ने एक टीम का गठन कर इलाके में निगरानी शुरू की और संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके सामान से 213.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल बरेली, उत्तर प्रदेश से हेरोइन खरीदता था और दिल्ली में ग्राहकों तक पहुँचाता था। वह आम यात्रियों की तरह सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करता था ताकि किसी को शक न हो। ड्रग्स को वह बैग और सामान में छिपाकर लाता और आनंद विहार जैसे भीड़-भाड़ वाले ट्रांजिट पॉइंट्स पर उतर कर सप्लाई का नेटवर्क संचालित करता था।
आरोपी एक तरह से कूरियर की भूमिका निभा रहा था, जो यूपी में तस्करों और दिल्ली में खरीदारों के बीच मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था। वह दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन की सप्लाई श्रृंखला का हिस्सा बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसका नेटवर्क किन-किन राज्यों में फैला हुआ है और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।