पूर्वी दिल्ली की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। लक्ष्मी नगर स्थित एक होटल में छापेमारी कर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4.63 ग्राम एमडीएमए और 3.32 ग्राम कोकीन बरामद हुई है।
डीसीपी अभिषेक धानिया के अनुसार, 18-19 जून 2025 की रात एंटी-नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक — धर्मेश उर्फ दानिश उर्फ आकाश, तरुण कुमार और मोहम्मद आरिफ — लक्ष्मी नगर के एक OYO होटल में नशीले पदार्थों के साथ मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान धर्मेश, तरुण और आरिफ के कब्जे से 4.63 ग्राम एमडीएमए और 3.32 ग्राम कोकीन बरामद हुई।
तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना लक्ष्मी नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तेजी से पैसा कमाने की लालच में युवाओं को नशे के जाल में फंसा कर नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मोहम्मद आरिफ और धर्मेश पहले से अपराध की दुनिया में सक्रिय थे।
डीसीपी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।