East Delhi Robber Arrested: पूर्वी दिल्ली में कुख्यात लुटेरा विकास उर्फ गोलू गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी, मोबाइल और अवैध चाकू बरामद
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक और अहम सफलता हासिल की है। थाना स्तर की क्रैक टीम ने क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास उर्फ गोलू (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मंडावली के स्कूल ब्लॉक का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी, एक मोबाइल फोन और एक अवैध बटनदार चाकू भी बरामद किया है।
घटना 17 जुलाई की है, जब मधु विहार पुलिस थाने की टीम—मुख्य आरक्षी (एचसी) सचिन त्यागी और कांस्टेबल अश्वनी—आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड के पास गश्त पर थी। गश्त के दौरान उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक चोरी की स्कूटी पर इलाके में घूम रहा है। पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत इलाके को घेरा और संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति स्कूटी लेकर भागने लगा, लेकिन त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे का आदी है और अपना खर्च चलाने के लिए लूटपाट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। वह अकेले ही सुनसान जगहों पर राह चलते लोगों को निशाना बनाता था और अधिकतर समय वाहन चोरी कर उसका इस्तेमाल वारदात के लिए करता था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहा है।
पुलिस अधिकारी इस गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रहे हैं, क्योंकि इससे न केवल क्षेत्र में चल रही आपराधिक गतिविधियों पर विराम लगेगा, बल्कि लोगों में भी सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। मधु विहार पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, साथ ही चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन की पहचान भी की जा रही है कि ये किन वारदातों से जुड़े हुए हैं।