Etawah Bus Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, 2 की मौत, 50 घायल
Etawah: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक स्लीपर बस रेलिंग तोड़कर सर्विस रोड पर पलट गई। यह दुर्घटना सुबह लगभग 4 बजे हवेलिया गांव के पास फूड प्लाजा के आगे किलोमीटर 103 पर हुई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें एक 15 वर्षीय किशोरी और एक 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी और हादसे के समय उसमें करीब 60 यात्री सवार थे। बताया गया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे सर्विस रोड पर गिर गई। घटना के तुरंत बाद बस में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई और सभी घायलों को सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया। मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और स्थिति की निगरानी की।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों के परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।