Karkardooma Hospital Fire: कड़कड़डूमा के कॉसमॉस अस्पताल में आग, 11 लोग रेस्क्यू, हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत
पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित कॉसमॉस अस्पताल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसा होते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर अधिकारियों ने तुरंत आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों के अथक प्रयास से अस्पताल में फंसे 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि, इस हादसे में अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टाफ का एक सदस्य, 23 वर्षीय अमित, अपनी जान गंवा बैठा। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आग लगने के बाद अमित ने घबराकर खुद को एक बाथरूम में बंद कर लिया था। धुएं के फैलने से बाथरूम के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जब रेस्क्यू टीम वहां पहुंची, तब तक वह बेहोश होकर गिर चुका था और उसे बचाया नहीं जा सका।
फायर विभाग और पुलिस ने अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। अस्पताल प्रशासन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने अस्पतालों में आग से सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आपातकालीन निकास मार्ग, धुआं नियंत्रण प्रणाली और नियमित फायर सेफ्टी ड्रिल की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है।