Panipat Gas Cylinder Blast: पानीपत में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप, घर की छत गिरी, पिता और तीन बेटे गंभीर रूप से झुलसे
हरियाणा के पानीपत जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। हादसा इतना भीषण था कि घर की छत गिर गई और कमरे में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति और उसके तीन बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना पानीपत के काबड़ी गांव के दादा खेड़ा मोहल्ले की है, जहां प्रेम कश्यप अपने तीन बेटों के साथ कच्चे मकान में रहता है।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चारों को किसी तरह बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि रात से ही सिलेंडर में गैस लीक हो रही थी, लेकिन उन्हें इसका अंदाजा नहीं था। सोमवार सुबह जैसे ही प्रेम कश्यप का बेटा आशु कमरे में बल्ब की तार जोड़ने लगा, तभी स्पार्किंग हुई और कमरे में आग लग गई। कुछ ही सेकंड में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और पूरी छत नीचे आ गिरी। आग की लपटों से कमरे में मौजूद चारों लोग बुरी तरह झुलस गए।
अस्पताल में भर्ती आशु ने बताया कि वह रिफाइनरी में मशीन ऑपरेटर का काम करता है और रोजाना सुबह 7 बजे की ड्यूटी पर जाता है। वह सुबह 4 बजे उठा और बल्ब जलाने के लिए जैसे ही बोर्ड में तार लगाई, अचानक स्पार्किंग हुई जिससे आग फैल गई। कमरे में मौजूद पिता प्रेम कश्यप, भाई मनीष और छोटू भी इस हादसे में झुलस गए। छत की मिट्टी गिरने से आग कुछ हद तक बुझ गई, लेकिन चारों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रेम कश्यप ने बताया कि उनके बेटे आशु की शादी दो महीने पहले कैथल जिले में हुई थी और उसकी पत्नी इन दिनों भैया दूज के मौके पर अपने मायके गई हुई है, जिससे वह इस हादसे से बच गई। विस्फोट की वजह से कमरे का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें एलईडी टीवी, फ्रिज, ट्रंक, कूलर और शादी में मिला अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।



