Ghazipur: गाजीपुर सब्ज़ी मंडी में गंदगी का अंबार, नाले का पानी बना मुसीबत
पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर सब्ज़ी मंडी में स्वच्छता की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते इलाके में फैली गंदगी ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। मंडी से गुजरने वाली दोनों मुख्य सड़कों पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर फैल गया है, जिससे पूरा रास्ता कीचड़ और बदबूदार पानी से लबालब भरा हुआ है। स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों के अनुसार यह स्थिति कोई एक-दो दिन की नहीं है, बल्कि एक हफ्ते से अधिक समय से यही हाल बना हुआ है। बारिश के पानी की तरह यह गंदा पानी बहकर नहीं निकल रहा, बल्कि स्थायी रूप से रोड पर जमा हो गया है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों, खरीदारों और खुद दुकानदारों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि गंदे पानी की बदबू से मंडी में काम करना दूभर हो गया है। कीचड़ और बदबू के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोग डेंगू, मलेरिया और फंगल संक्रमण जैसी समस्याओं से ग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी मजबूरी है कि उन्हें रोज़ इस स्थिति में मंडी आना पड़ता है, क्योंकि यही उनका व्यवसायिक स्थल है। लेकिन हर दिन गंदगी और बीमारियों का खतरा लेकर घर लौटना अब मानसिक और शारीरिक रूप से थकाने वाला बन गया है।