Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Crime: गोकलपुरी पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, दो शातिर...

Delhi Crime: गोकलपुरी पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, दो शातिर स्नैचर हथियार और चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार

Delhi Crime: गोकलपुरी पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, दो शातिर स्नैचर हथियार और चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार

राजधानी के गोकलपुरी थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए दो कुख्यात स्नैचरों को हथियारों और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब पुलिस टीम जोहरीपुर टोल टैक्स के पास नियमित पिकेट ड्यूटी पर थी और संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए स्कूटी सवार दो युवकों को रोका गया।

डीसीपी आसीश मिश्रा के अनुसार, एसआई अनिल कुमार, महिला हेड कांस्टेबल रचना, महिला कांस्टेबल आशु मीणा और कांस्टेबल रूपक (डीएचजी) की टीम क्षेत्र में पिकेट ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान स्कूटी संख्या DL-14SS-3291 पर सवार दो युवकों को संदिग्ध मानते हुए रोका गया। जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से दो धारदार चाकू, चोरी के तीन मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की गई, जिससे उनके आपराधिक इरादों की पुष्टि हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तवराज उर्फ भूरा उर्फ तबरेज निवासी नरेला और मोहम्मद फैसल निवासी इंदिरा विहार के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड की जांच में यह बात सामने आई कि तवराज पहले से छह आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है जबकि फैसल पर दो लूट और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से सक्रिय अपराधी हैं जो विभिन्न इलाकों में मोबाइल फोन और अन्य सामान छीनने की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किन-किन क्षेत्रों में सक्रिय थे और उनका कोई गैंग कनेक्शन है या नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments