Goldy Brar Gang Busted: दिल्ली में सक्रिय गैंगस्टर गोल्डी बरार के करीबी सहयोगी विकास उर्फ विक्की गिरफ्तार
दिल्ली में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार के नेटवर्क पर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके करीबी सहयोगी विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट रेंज की टीम ने ऑपरेशन गैंग बस्ट के तहत आरोपी को उत्तर प्रदेश के लोनी इलाके से दबोचा। पुलिस के अनुसार विकास उर्फ विक्की दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज 18 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और कई मामलों में उसे उद्घोषित अपराधी भी घोषित किया जा चुका था। लंबे समय से फरार चल रहा यह बदमाश कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। जांच में खुलासा हुआ है कि विकास उर्फ विक्की गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह के लिए सक्रिय रूप से काम करता था और फायरिंग, लूटपाट और जबरन वसूली जैसी संगीन वारदातों में उसकी सीधी भूमिका रही है।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2023 में विकास ने गुरुग्राम में एक फ्लैट किराए पर लिया था, जहां गिरोह के सदस्यों को ठहराया गया और वहीं से एक हाई-प्रोफाइल हत्या की साजिश रची जा रही थी। हालांकि समय रहते पुलिस की कार्रवाई से यह साजिश नाकाम हो गई, लेकिन उस दौरान विकास मौके से फरार होने में कामयाब रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जून 2025 में दिल्ली के कई कारोबारियों को गोल्डी बरार की ओर से फिरौती की धमकियां दी गई थीं। इसी कड़ी में चाणक्यपुरी इलाके में फायरिंग की योजना बनाई गई थी, जिसमें विकास उर्फ विक्की की भूमिका सामने आई थी।
लगातार ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा यह आरोपी लंबे समय से क्राइम ब्रांच के रडार पर था। अब उसकी गिरफ्तारी को गोल्डी बरार गिरोह के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि विकास से पूछताछ के जरिए गिरोह के अन्य सदस्यों, फंडिंग नेटवर्क और आने वाली आपराधिक योजनाओं के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है और आने वाले दिनों में गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।



