Delhi Crime: पुराना कोंडली में रेहड़ीवाले से लूट करने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद
पूर्वी दिल्ली थाना न्यू अशोक नगर की पुलिस टीम ने रेहड़ीवाले से मारपीट कर मोबाइल और ₹4,000 लूटने वाले एक आदतन अपराधी निलेश चौहान (23 वर्ष), निवासी गांव बम्हेटा, गाज़ियाबाद, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सफेद रंग की टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार होकर एक फर्जी बड़े ऑर्डर का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा। वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है।
दिनांक 12.09.2025 को थाना न्यू अशोक नगर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि संडे बाज़ार रोड, पुराना कोंडली पर एक रेहड़ीवाले से लूट हुई है। सूचना पर एसआई विशाल मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया। पीड़ित ने बताया कि वह काठूरिया चौक, पुराना कोंडली पर केले बेच रहा था, तभी एक अज्ञात बाइक सवार (सफेद टीवीएस अपाचे) आया और 25 क्रेट केले का ऑर्डर देकर उसे मयूर विहार फेज-3 के पेपर मार्केट में पैसे लेने के बहाने साथ ले गया। वहां पहुंचते ही आरोपी ने न केवल ऑर्डर लेने से मना कर दिया बल्कि पीड़ित से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और ₹4,000 नकद लूट लिए। इस संबंध में थाना न्यू अशोक नगर में एफआईआर संख्या 478/25, दिनांक 10.09.2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ न्यू अशोक नगर के नेतृत्व और एसीपी कल्याणपुरी की देखरेख में एसआई विशाल, हेड कांस्टेबल नितिन, अजीत और बॉबी की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच के तहत 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक अक्षर टेप से छिपा रखा था। 26 संभावित संयोजनों के माध्यम से बाइक का सही नंबर (UP14FL****) निकाला गया, जो कि निलेश चौहान के नाम पर पंजीकृत पाई गई।
स्थानीय सूत्रों से आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त कर पता चला कि वह अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता है ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने उसके नए किराए के मकान पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है, हालांकि लूटा गया मोबाइल फोन अभी बरामद होना बाकी है। मामले की आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी निलेश चौहान उत्तर प्रदेश में चोरी और लूट के करीब 10 मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है। वह महज 15 दिन पहले ही कासना जेल से रिहा हुआ था, लेकिन सुधरने के बजाय उसने दोबारा अपराध की राह पकड़ ली। बेरोजगार और कम शिक्षित होने के साथ-साथ उसकी आलीशान और लापरवाह जीवनशैली ने उसे अपराध की ओर मोड़ा। हर वारदात के बाद वह नया किराए का मकान लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता था। थाना न्यू अशोक नगर की टीम द्वारा की गई इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को करारा झटका लगा है।



