Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: पुलिया से टकराकर कार में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से एक अत्यंत दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलट गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। हादसा जहांगीराबाद मार्ग पर चांदोक दोराहे के पास बुधवार सुबह तड़के हुआ। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव चमनपुरा निवासी तनवीज अहमद (24 वर्ष) दिल्ली में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था। वह 15 जून को अपने गांव में आयोजित एक पारिवारिक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था। शादी समारोह के बाद बुधवार की सुबह तनवीज अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ स्विफ्ट कार में दिल्ली लौट रहा था।
कार में तनवीज के साथ उसकी पत्नी निदा उर्फ निगत (22), उसकी 16 वर्षीय बहन गुलनाज, बहनोई जुबैर अली (25), जुबैर की पत्नी मोमिना और उनकी दो वर्षीय मासूम बेटी जैनुल सवार थीं।
जैसे ही कार चांदोक दोराहे के पास पहुंची, अचानक वह सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई और खाई में पलटते ही उसमें भयंकर आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि कार के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और तनवीज, निदा, जुबैर, मोमिना और मासूम जैनुल की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। केवल गुलनाज को राहगीरों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला और घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर फोर्स पहुंची। दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। शवों को मर्चरी भेज दिया गया और घायलों के इलाज के साथ-साथ परिजनों को सूचना दी गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव चमनपुरा में मातम छा गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के हैं। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार में लगी सीएनजी किट के कारण टक्कर के बाद आग लगी होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गंभीरता को उजागर करता है। खासतौर पर सीएनजी से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा को लेकर जांच एजेंसियों को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।