Howrah: हावड़ा सेक्स रैकेट मामला, मुख्य आरोपी अरियान खान गिरफ्तार, सरगना श्वेता खान और मां अब भी फरार
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित हावड़ा सेक्स और पोर्नोग्राफी रैकेट में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रैकेट के मुख्य आरोपियों में शामिल अरियान खान को पुलिस ने दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। हावड़ा पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि उसके साथ एक अन्य सहयोगी को भी पकड़ा गया है। हालांकि, इस काले कारोबार की मुख्य संचालिका श्वेता खान उर्फ फुलटूसी और उसकी मां अब भी फरार हैं।
अरियान बीते पांच दिनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की परतें उधेड़ने की कोशिश कर रही है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब उत्तर 24 परगना के पानीहाटी इलाके की 22 वर्षीय एक महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बच निकली और पुलिस के पास पहुंची। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे बीते छह महीनों से हावड़ा के डोमजूर क्षेत्र में एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया और जब उसने अश्लील फिल्में शूट कराने व बार डांसर बनने से इनकार किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया।
इस अत्याचार की शुरुआत अरियान खान द्वारा नौकरी के नाम पर धोखे से की गई। उसने पीड़िता को अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम देने का झांसा देकर डोमजूर स्थित फ्लैट पर बुलाया, जो अब पुलिस की जांच में एक फर्जी संस्था निकली। यह कंपनी असल में मां-बेटे द्वारा चलाए जा रहे देह व्यापार और पोर्नोग्राफिक फिल्म रैकेट की आड़ थी।
पीड़िता इस समय गंभीर हालत में सरकारी सागर दत्ता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती है। उसके सिर, हाथ, पैरों और आंतरिक अंगों पर गंभीर चोटें हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तीन साल की बेटी को भी एक अज्ञात घर से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
पुलिस ने श्वेता की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन श्वेता खान का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र भेजा है और 48 घंटों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि पीड़िता को मुफ्त इलाज और मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग मुहैया कराई जाए।
इधर पीड़िता की मां ने भी बेटी की हालत को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है और त्वरित न्याय तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना ने राज्य भर में आक्रोश फैला दिया है और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
पुलिस ने रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी है। सूत्रों का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है जो लंबे समय से सक्रिय था और कई महिलाओं को फंसाकर इस धंधे में धकेल चुका है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियों की उम्मीद जताई जा रही है।