Delhi: MCD शाहदरा दक्षिण जोन की पहली बैठक में अवैध मांस कारोबार, पार्किंग और अधिकारियों की लापरवाही पर गरमाई बहस
दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिण जोन की पहली बैठक पटपड़गंज स्थित निगम कार्यालय में जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जोन उपाध्यक्ष राजू सचदेवा, जोन उपायुक्त बादल कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सामान्य शाखा के अधिकारी और विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।
बैठक में पार्षदों ने स्वास्थ्य विभाग के पीएचआई (पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर) और एलआई (लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर) की मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्डों में कौन अधिकारी तैनात हैं, इसकी जानकारी तक पार्षदों को नहीं है। यहां तक कि ये अधिकारी फोन तक नहीं उठाते और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।
बैठक के दौरान संदीप कपूर, शशि चांदना, रमेश गर्ग, प्रियंका गौतम, मीनाक्षी शर्मा, देवेंद्र सिंह और प्रिया कम्बोज सहित अन्य पार्षदों ने अवैध मांस बिक्री, चित्रा विहार की झुग्गियों में शराब और मीट का गैरकानूनी धंधा, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास अवैध पार्किंग, अवैध रूप से चल रहे ओयो होटल और दुकानों से जुड़े गंभीर मुद्दे उठाए। पार्षदों ने कहा कि निगम और पुलिस की मिलीभगत से ये सब कुछ खुलेआम चल रहा है और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
जोन उपायुक्त बादल कुमार ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सप्ताह में कम से कम एक बार पार्षदों से मुलाकात करें और उनके क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। उन्होंने कहा कि अवैध मांस दुकानों, अतिक्रमण और अन्य अवैध गतिविधियों पर पुलिस के सहयोग से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।