IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, भारत की पहली पारी 587 पर खत्म, इंग्लैंड ने शुरुआती दो विकेट गंवाए
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 587 रन बनाए। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए। गिल ने विराट कोहली का 254 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। साथ ही, गिल इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए, उन्होंने सुनील गावस्कर के 221 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
भारत ने गुरुवार को मैच के दूसरे दिन 310/5 से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे सेशन में 587 पर ऑलआउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों की उपयोगी पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 विकेट मिले। ब्रायडन कार्स, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।
भारत की शानदार बल्लेबाजी के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर मेहमान टीम को गहरा झटका दिया। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर बेन डकेट को स्लिप में कप्तान गिल के हाथों कैच कराया, और पांचवीं गेंद पर ओली पोप को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए और इंग्लैंड का स्कोर 13/2 हो गया। फिलहाल, जैक क्रॉली और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं और टीम को स्थिरता देने की कोशिश कर रहे हैं।
यह मुकाबला भारत की पकड़ में आता दिख रहा है, खासकर गिल की रिकॉर्डतोड़ पारी और शुरुआती गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते। आगे का खेल यह तय करेगा कि भारत इस बढ़त को जीत में बदल पाता है या नहीं।