Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeखेलभारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 पर ब्रेक, सौरव गांगुली ने BCCI...

भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 पर ब्रेक, सौरव गांगुली ने BCCI के फैसले का किया समर्थन

भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 पर ब्रेक, सौरव गांगुली ने BCCI के फैसले का किया समर्थन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब देश के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 2025 पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बोर्ड के फैसले का पूरा समर्थन किया है और भरोसा जताया है कि बीसीसीआई इस मुश्किल हालात में भी टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक पूरा कर लेगा।

गांगुली ने कहा, ‘‘मैंने आज देखा कि आईपीएल को सात दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई इसे पूरा करेगा। बीसीसीआई सक्षम है। कोविड के दौरान भी, जब हालात बेहद चुनौतीपूर्ण थे, बोर्ड ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराया था। यह भी एक तरह की इमरजेंसी है और मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इसे संभाल लेगा।’’

उन्होंने आगे कहा कि कोविड जैसी स्थिति अलग थी, लेकिन बीसीसीआई हमेशा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करता है और इस बार भी वही होगा। बता दें कि गांगुली साल 2019 से 2022 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में भी आईपीएल को कोविड महामारी के बीच यूएई में कराया गया था।

आईपीएल 2025 में अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी 13 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बाकी हैं। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि सात दिन का यह ब्रेक खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है और जल्द ही संशोधित शेड्यूल जारी किया जाएगा।

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और हाल ही में हुए सैन्य हमलों के चलते देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कई शहरों में हाई अलर्ट है और सार्वजनिक आयोजनों पर भी असर पड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई का यह कदम खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी माना जा रहा है। गांगुली के बयान से साफ है कि बोर्ड हालात पर नजर बनाए हुए है और टूर्नामेंट पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments