Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeखेलIPL 2025: आज से फिर शुरू होगा रोमांच, जानिए बचे हुए मुकाबलों...

IPL 2025: आज से फिर शुरू होगा रोमांच, जानिए बचे हुए मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

IPL 2025: आज से फिर शुरू होगा रोमांच, जानिए बचे हुए मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। शनिवार, 17 मई से आईपीएल के 18वें सीजन का रीस्टार्ट हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते 9 मई को इस सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके चलते 8 मई को अधूरा रह गया मुकाबला भी अब दोबारा खेला जाएगा। इस ब्रेक के बाद आज से आईपीएल फिर उसी जोश के साथ लौट रहा है।

आईपीएल के रीस्टार्ट की शुरुआत बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले से होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस रीस्टार्ट के बाद कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 13 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच शामिल हैं।

पहले फाइनल मुकाबला 25 मई को होना था लेकिन अब इसका आयोजन 3 जून, मंगलवार को होगा। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि क्वॉलिफायर-1, एलिमिनेटर और फाइनल का आयोजन अब नए शहरों में होगा। इसके वेन्यू की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है:

17 मई (शनिवार): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 7:30 PM, बेंगलुरु
18 मई (रविवार): राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, 3:30 PM, जयपुर
18 मई (रविवार): दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटन्स, 7:30 PM, दिल्ली
19 मई (सोमवार): लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, 7:30 PM, लखनऊ
20 मई (मंगलवार): चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, 7:30 PM, दिल्ली
21 मई (बुधवार): मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, 7:30 PM, मुंबई
22 मई (गुरुवार): गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, 7:30 PM, अहमदाबाद
23 मई (शुक्रवार): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs सनराइजर्स हैदराबाद, 7:30 PM, बेंगलुरु
24 मई (शनिवार): पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स, 7:30 PM, जयपुर
25 मई (रविवार): गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, 3:30 PM, अहमदाबाद
25 मई (रविवार): सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 7:30 PM, दिल्ली
26 मई (सोमवार): पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस, 7:30 PM, जयपुर
27 मई (मंगलवार): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, 7:30 PM, लखनऊ
29 मई (गुरुवार): क्वॉलिफायर 1, 7:30 PM (वेन्यू जल्द घोषित)
30 मई (शुक्रवार): एलिमिनेटर, 7:30 PM (वेन्यू जल्द घोषित)
1 जून (रविवार): क्वॉलिफायर 2, 7:30 PM (वेन्यू जल्द घोषित)
3 जून (मंगलवार): फाइनल, 7:30 PM (वेन्यू जल्द घोषित)

आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट के साथ ही एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच, थ्रिल और संघर्ष से भरपूर मुकाबलों का इंतज़ार खत्म हो गया है। कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, कौन चैंपियन बनेगा, इसका फैसला अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments