Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनिया ISI Agent Arrested: ISI एजेंट शहजाद 14 दिन के लिए जेल भेजा...

 ISI Agent Arrested: ISI एजेंट शहजाद 14 दिन के लिए जेल भेजा गया, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

 ISI Agent Arrested: ISI एजेंट शहजाद 14 दिन के लिए जेल भेजा गया, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
मुरादाबाद: यूपी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट शहजाद को जासूसी के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शहजाद पर आरोप है कि वह तस्करी के बहाने देश की गुप्त जानकारी पाकिस्तान भेजता था। उसे सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

यूपी एटीएस के मुताबिक, शहजाद लंबे समय से पाकिस्तान के संपर्क में था और तस्करी के जरिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सामान भेजता और लाता था। इसमें कॉस्मेटिक्स, मसाले, कपड़े आदि शामिल थे। जांच में पता चला कि यह तस्करी आईएसआई की मदद से हो रही थी और शहजाद देश के खिलाफ काम कर रहा था।

टेक्निकल और फिजिकल सर्विलांस के बाद यह साबित हुआ कि शहजाद कई बार पाकिस्तान गया है और वहां के आईएसआई एजेंटों से मुलाकात कर जरूरी निर्देश लेता था। वह भारतीय सेना और सुरक्षा से जुड़ी कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को देता था।

इसके अलावा शहजाद पाकिस्तानी एजेंटों को भारतीय सिम कार्ड भी देता था जिससे वे भारत में जासूसी कर सकें। उसने आईएसआई के आदेश पर भारत में अपने एजेंटों को पैसे भी दिए। वह रामपुर और यूपी के अन्य इलाकों से लोगों को तस्करी के जरिए पाकिस्तान भेजने की साजिश में भी शामिल था। इस तस्करी में वीजा और यात्रा दस्तावेज भी आईएसआई एजेंट ही तैयार करता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments